देहरादून/रामनगर
उत्तराखण्ड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है जहां ड्यूटी पर तैनात भारतीय सेना की 19 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान शहीद हो गया है।
शहीद जवान की पहचान अखिल नेगी के रूप में की गई है। बताया गया कि शहीद अखिल, राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले थे। जवान की शहादत का कारण एकाएक तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के दूल्हेपुरी गांव के बद्री विहार थर्ड निवासी 23 वर्षीय अखिल नेगी की तैनाती भारतीय सेना की 19 गढ़वाल राइफल राजस्थान में थी ।
बताया जा रहा है कि बीते रोज ड्यूटी के दौरान एकाएक अखिल की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर सैन्य अधिकारियों ने उन्हें तुरंत उदयपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सम्भवतः आज शहीद को रामनगर लाया जाना है।जहाँ उनकी सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।