भू कानून को लेकर गढ़वाली गीत भू बुग्याल लॉन्च,गीत में भू कानून को समर्थन करते हुए पहाड़ के जीवन को बहुत मर्मस्पर्सी ढंग से प्रस्तत किया गया है.. – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भू कानून को लेकर गढ़वाली गीत भू बुग्याल लॉन्च,गीत में भू कानून को समर्थन करते हुए पहाड़ के जीवन को बहुत मर्मस्पर्सी ढंग से प्रस्तत किया गया है..

देहरादून

 

रविवार को बर्मिकौंल प्रोडक्शन और पांडवाज प्रोडक्शन के बैनर तले एक गढ़वाली गीत लांच किया गया। भू कानून पर केंद्रित यह गीत पूरी तरह से पहाड़ों के जीवन को बहुत नजदीक से दिखाता है। कई वर्षों से भू कानून को लेकर प्रदेश भर में कई छोटे-बड़े आंदोलन होते रहे हैं। समय-समय पर कई संगठनों और समाज सेवकों की ओर से भी मुखर होकर सशक्त भू कानून की मांग की जाती रही है। बीते एक वर्ष में आंदोलन में युवा संगठनों के जुड़ने से भू कानून की मांग और तेज हो चली है। ऐसे में यह बड़ा गीत जन आंदोलन की आग में घी का काम कर सकता है। युवाओं की ओर से समय-समय पर उत्तराखंड मांगे भू कानून जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाए जाते रहे हैं।

 

इस गीत में संदीप ढौंडियाल और रचना भंडारी ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक ईशान डोभाल और गीत संदीप ढौंडियाल ने लिखा है। कंपोजिशन रजत भंडारी और रचना भंडारी की है। वहीं वीडियो पर अनुज रावत ने काम किया है। गीत को बर्मिकौंल और पांडवाज प्रोडक्शन ने तैयार किया है। भू बुग्याल गीत बर्मिकौंल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *