देहरादून
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली प्रथम CAU Under-19 INTER DISTRICT CRICKET LEAGUE 2022-23 के बारे में एसोसीएशन के पदाधिकारियों ने विस्तार से बातचीत की।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि प्रतियोगिता जो कि 7 सितंबर 2022 से प्रारंभ होने जा रही है उसमें उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की कुल मिलाकर 17 टीम प्रतिभाग करेंगी। 13 जिलों की 17 टीमों में देहरादून, हरिद्वार नैनीताल, उधम सिंह नगर की 2-2 टीमें प्रतिभाग करेंगी एवं अन्य जिले जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ की 1-1 टीम प्रतिभाग करेगी।
वहीं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल ने बताया कि देहरादून जिले के चार मैदानों पर समस्त मैच खेले जाएंगे जिसमें आयुष क्रिकेट एकेडमी, छिददरवाला, देहरादून के 2 ग्राउंड/मा आनंदमई मेमोरियल स्कूल (MAMS) टिहरी फॉर्म, रायवाला, देहरादून एव देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिपुर कला, देहरादून निकट (शांतिकुंज) में किया जाएगा। समस्त टीमों की रहने/खाने व अन्य व्यवस्था डी. सी. ए. देहरादून की तरफ से कराई जाएगी। लीग का फाइनल 18 सितंबर 2022 को होगा।
प्रेस वार्ता में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष नीनू सहगल, उपाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, उपाध्यक्ष संजय कटियार, सह सचिव अनिल डोभाल, डायरेक्टर अनिल चमोली, डायरेक्टर राकेश सिंह रागड़, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, पिनाकी सेन, यश जैन शीतल सिंह आदि उपस्थित रहे।
