उत्तराखंड विधान सभा गैरसैंण के भरदीसैन में चले चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही चली 21 घंटे 36 मिनट,सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड विधान सभा गैरसैंण के भरदीसैन में चले चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही चली 21 घंटे 36 मिनट,सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

देहरादून/गैरसैंण

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया।

चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 21 घंटे 36 मिनट तक चली। हालांकि सत्र को फिलहाल

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सत्र के दौरान विधान सभा को 603 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार

08 अल्पसूचित प्रश्न में 1 उत्तरित,

180 तारांकित प्रश्न में 46 उत्तरित,

380 आताराकिंत प्रश्न में 197 उत्तरित,

कुल 29 प्रश्न अस्वीकार / निरस्त किए गए।

विधेयक…

👉उत्तराखण्ड मत्स्य अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022

👉उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) विधेयक, 2022

👉उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक,

👉उत्तराखण्ड पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधेयक, 2022

👉उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901) (संशोधन) विधेयक, 2022

👉उत्तराखण्ड सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022

👉उत्तराखण्ड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन (संशोधन) विधेयक, 2023

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी रुड़की (संशोधन) विधेयक, 2023.

👉उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2023,

👉उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) विधेयक, 2023,

👉सरकारी अनुदान अधिनियम, 1895 (उत्तराखण्ड संशोधन) विधेयक, 2023,

👉उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2023,

👉उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक, 2023।

अध्यादेश

👉उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published.