बहुत याद आए हिमालय पुत्र बहुगुणा,पुण्य तिथि पर प्रदेश भर में हुए कार्यक्रम

देहरादून

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम् पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यहां स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर दून के लोगो ने पुष्पांजलि अर्पित की।

उस जमाने को भी याद किया जब बहुगुणा के समय में बहुत सारी बातें उनसे सीखने को मिलती थी ।

बताया गया कि पहाड़ में गैस की दिक्कत को देखते हुए सर्वप्रथम उन्होंने गैस के छोटे सिलेंडर बनवाने की शुरुआत की ,जो कि पहाड़ों में उस जमाने में भेजे गए। उन्होंने देश सेवा के साथ ही समाज के लिए बहुत कार्य किया और सही मायने में वे एक समाज सुधारक भी थे।

बताया कि स्वर्गीय बहुगुणा का जन्म आज के उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में हुआ था। बचपन की शिक्षा गांव में प्राप्त करने के उपरांत आगे की पढ़ाई के लिए वे प्रयागराज आए। उच्च शिक्षा के दौरान ही देश की आजादी के आंदोलन से जुड़ गये। भारत छोड़ो आंदोलन और अन्य आंदोलनों में उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्वतंत्र भारत में अनेक सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों के साथ जुड़ते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपना योग्य और तेजस्वी नेतृत्व दिया।

पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ,लोक सेवा आयोग के सदस्य पूर्व सदस्य सुमेर चंद रवि, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रविंद्र जुगरान, वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री विवेकानंद खंडूरी, धर्मपाल रावत, शिवेश बहुगुणा, गौरव खंडूरी, मयंक खंडूरी, प्रमोद गुप्ता, नितिन वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.