लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में 50 हजार का इनामी संजय धारीवाल SIT ने किया अरेस्ट,अब तक 38 आरोपी गिरफतार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में 50 हजार का इनामी संजय धारीवाल SIT ने किया अरेस्ट,अब तक 38 आरोपी गिरफतार

देहरादून

उत्तराखंड के चर्चित पेपर लीक प्रकरण में 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।

उसके पास चार लाख की नकदी और दो कोरे चैक भी मिले हैं। लोकसेवा आयोग की पटवारी और जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में नारसन के मोहम्मदपुर गांव का संजय धारीवाल वांछित चल रहा था। जिस पर आईजी गढ़वाल करणसिंह नागन्याल ने 50 हजार का पुरस्कार घोषित कर रखा था। उसकी कुड़की की प्रक्रिया भी चल रही थी, कि इसी बीच उसे सुराग पतारसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय धारीवाल एक दल का पूर्व मंगलोर मंडल अध्यक्ष भी रहा। नकल प्रकरण में नाम आने के बाद उसे दल और पद से तत्काल हटा दिया गया था। इस भर्ती प्रकरण में संजय के दो रिश्तेदारों समेत अबतक कुल 38 आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.