सोनीपत हरियाणा में सीनियर एवं जूनियर एयरोबेटिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2023 में दो जिमनास्ट सुमित धाली एवं अरशद ने उत्तराखण्ड के लिए जीते मैडल

देहरादून

सीनियर एवं जूनियर एयरोबेटिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2022-23 जो कि दिनांक 26 से 28 मार्च 2023 को सोनीपत हरियाणा में जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें कि उत्तराखण्ड के दो जिमनास्ट सुमित धाली एवं अरशद ने प्रतिभाग किया, और एयरोबेटिक जिमनास्टिक में उत्तराखण्ड के लिए मैडल जीते हैं….

1. सीनियर मैन्स पीयर डायनामिक कैटेगरी में गोल्ड मैडल

2. सीनियर मेन्स कम्बाईड कैटेगरी में गोल्ड

3. सीनियर मैन्स पीयर बैलेन्स कैटेगरी में ब्रांस मैडल जीत कर देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।

जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण से खिलाडि़यों को सफलता प्राप्त हो रही है, प्रदेश का मान देश में बढ़ाने का कार्य जिमनास्ट एवं जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड लगातार कर रही है। उत्तराखण्ड के इन दो जिमनास्ट ने देश की चैंपियनशिप में दमखम दिखाया है। इस प्रतियोगिता में देश के कुल 12 राज्यों ने प्रतिभाग किया है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड एवं देश का प्रतिनिधित्व के लिए जिमास्ट को प्रशिक्षित कर रही है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेहनत एवं प्रदेश के खिलाडि़यों द्वारा जिमनास्टिक में बढ़चढ कर रूचि लेने के मध्यनजर खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं और पदक जीतते हुए उत्तराखण्ड राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं।

Senior men’s pair Dyanamic category.

UTTARAKHAND=1ST POSITION (GOLD MEDAL)

Senior men’s pair Final combined set category. UTTARAKHAND=1ST POSITION (GOLD MEDAL)

Senior men’s pair Balance category. UTTARAKHAND=3RD POSITION (BRONZ MEDAL)

जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से इन दोनों जिमनास्ट सुमित धाली एवं अरशद को बहुत हुत-बहुत बधाइयां आपने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.