एक बाघ ट्रैकुलाइज करने के बावजूद अन्य बाघ की सक्रियता के चलते विद्यालयों में 29 अप्रैल से 2 मई तक अवकाश, ऑनलाइन होंगी क्लास – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एक बाघ ट्रैकुलाइज करने के बावजूद अन्य बाघ की सक्रियता के चलते विद्यालयों में 29 अप्रैल से 2 मई तक अवकाश, ऑनलाइन होंगी क्लास

देहरादून/पौड़ी

उपजिलाधिकारी लैन्सडौन ने अपने पत्र संख्या-219/ आर०ए०-2023 दिनांक 28.04.2023 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ग्राम जुई में वन विभाग के ट्रैप कैमरों में बाघ (टाईगर) की सक्रियता दिखाई दी है जिनमें से 1 बाघ को ट्रैकुलाइज कर दिया गया है।

वन विभाग द्वारा बताया गया है कि अभी भी अन्य बाघ की सक्रियता बनी हुई है। जिसके दृष्टिगत बाघ प्रभावित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के दृष्टिगत विद्यालयों में 29 अप्रैल से 2 मई तक अवकाश किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है तथा उप वन संरक्षक, गढ़वाल बन प्रभाग, पौड़ी ने अपने पत्र संख्या 3770/6-28 पौड़ी दिनांक 28.04.2023 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वन क्षेत्राधिकारी, दीवा रेज, धूमाकोट द्वारा प्रेषित जांच आख्या में अवगत कराया गया है कि उक्त क्षेत्र मे एवं आस पास के क्षेत्र में बाघ की सक्रियता लगातार देखी जा रही है तथा अथक प्रयासों के बावजूद उक्त क्षेत्र में बाघ की लगातार सक्रियता होने पर भी बाघ लगाये गये पिंजरों में भी नही पकड़ा जा रहा है। जिसके कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4, मेलचार क्वीराली तोल्यू गाडियू जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ आगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु आख्या प्रेषित की गयी है।

उक्त क्रम में तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4 मेलघार, क्वीराली तोल्यू गाडियू जुई द्वारी काण्डा, कोटडी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों/आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 29.04.2023 से दिनांक 02.05.2023 तक चार दिनों का अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही उक्त अवधि में उपरोक्त ग्रामों में स्थित समस्त विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से संचालित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *