चारधाम यात्रा अनवरत रखने के लिए सरकार ने तीन आईएएस नोडल अधिकारी किए नियुक्त

देहरादून

उत्तराखंड में चल रही विश्वप्रसिद्ध चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। यात्रा निर्बाध रूप से चले और किसी प्रकार का कोई व्यवधान न आए इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है।

सरकार ने प्रशासन स्तर पर चार धाम के साथ ही हेमकुड के लिए भी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है।

जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा – 2023 के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु अपेक्षित कार्यवाही के अनुश्रवण हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित धाम हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाता है..

जिसमे कि बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम भा०प्र० से० को केदारनाथ, डॉ0 रंजीत कुमार सिन्हा, भा०प्र०से० को बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब की जिम्मेदारी और डॉ0 सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, भा०प्र० से०

को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे सम्बन्धित धाम में यात्रा के सुचारू संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु अपेक्षित कार्यवाही के सम्बन्ध में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक समन्वय करते हुए दैनिक आधार पर अनुश्रवण करेंगे तथा तत्सम्बन्ध में दैनिक रिपोर्ट मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.