जंगलों में वन्य प्राणियों के लिए पेयजल की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला तहसीलदार से,बोले पानी की कमी के चलते जंगली जानवर कर रहे आवासीय क्षेत्रों में आमद

देहरादून/ लालकुआं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में प्रमुख सचिव वन के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के दौरान भी पानी चारा इत्यादि की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते जंगली जानवर वन क्षेत्र से पलायन कर शहरी क्षेत्र में अथवा आबादी क्षेत्र में पानी की तलाश में आ रहे हैं, जिससे जंगली जानवर फसलों का नुकसान करने के अलावा जान माल के लिए भी खतरा बन रहे हैं।

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे के नेतृत्व मे आए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही भालू टांडा के जंगल से पानी की तलाश में स्लीपर फैक्ट्री में हाईवे पारकर पहुंच गया था, ग्रामीणों द्वारा उसे देख लेने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसे वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर पुनः जंगल में छोड़ा गया। इसके अलावा पिछले कुछ समय से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी और गुलदार आदि का वन क्षेत्र से आबादी की ओर आगमन देखा जा रहा है।

प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि तत्काल वन विभाग के संबंध रेंजों को को वन्य जीव जंतुओं के आहार पानी इत्यादि की उचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया जाए, ताकि ग्रामीणों की फसलों का नुकसान रोकने के साथ-साथ मनुष्य की जान माल को सुरक्षा भी मिल सके।

इस मौके पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने आश्वासन दिया कि वह संबंधित विभाग को पत्र जारी कर तत्काल जंगलों में जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के लिए पत्र प्रेषित करेंगे, साथ ही उनके द्वारा दिए गए पत्र को प्रमुख सचिव वन को भेजा जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक बत्रा, युवा समाजसेवी इमरान खान, गुरदयाल सिंह मेहरा अनमोल सिंह, गोपाल दत्त जोशी, पवन दुम्का, निवर्तमान सभासद योगेश उपाध्याय, माया देवी, खीमानंद दुम्का और हेमंत पांडे समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.