ड्रग पेडलर ढाई लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार,दून के एक कार्यक्रम में सप्लाई के लिए बाइक द्वारा हरिद्वार के रास्ते लाई गई थी स्मैक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ड्रग पेडलर ढाई लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार,दून के एक कार्यक्रम में सप्लाई के लिए बाइक द्वारा हरिद्वार के रास्ते लाई गई थी स्मैक

देहरादून

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु व्यापक स्थर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।

निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रायपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल की रात्रि में राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले बूम्बू म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में हरिद्वार से एक ड्रग पेडलर बडी मात्रा में स्मैक लेकर पहुंचने वाला है, सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित की गयी हरिद्वार से आने वाले दोनों मार्गों आशारोडी व रायवाला मार्गों पर सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए सतर्क दृष्टि रखी गयी । जिसके परिणाम स्वरूप महाराणा प्रताप चौक के निकट मालदेवता रोड से ड्रग पेडलर गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 250000/-रूपये (ढाई लाख रूपये) कीमत की बडी मात्रा में 25.6 ग्राम स्मैक बरामद की गयी । पेडलर के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलैण्डर को सीज किया गया जिसे आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में कुल 14 अभियोग पंजीकृत किये गये है जिसमें 18 नशा तस्करों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है, नशा तस्करों के कब्जे से लगभग 100 ग्राम स्मैक, नशे के 2818 कैप्सुल/गोलियां, 3 किलो चरस तथा 10 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है, अभियान लगातार जारी है ।

अभियुक्त गुलजार ने पूछताछ में बताया कि मैं रूडकी जनपद हरिद्वार का रहने वाला हूँ अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रूडकी से अन्य स्थानों पर स्मैक को बडी मात्रा में बेचने व पहुंचाने का काम करते है । मेरे मित्र से देहरादून निवासी एक लडके ने स्मैक की डील की थी । जिसमें 250000/- कीमत की 25 ग्राम स्मैक को दिनांक 29.04.2023 को राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून में मुझे देहरादून निवासी लडके का स्मैक पहुंचानी थी । उक्त लडके से सारी बात मेरे दोस्त ने कर रखी थी मेरे स्टेडियम पहुंचने पर जब मैं अपने मित्र को बताता कि मैं पहुंच गया तो देहरादून निवासी लडका मुझसे वटसप काल से सम्पर्क करता । इससे पहले पुलिस ने मुझे पकड लिया । अभियुक्त द्वारा बताये गये व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । हम दोनों मित्र बरेली से स्मैक लाकर अलग-अलग स्थानों पर बडी मात्रा में स्मैक को पहुंचाते है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

================

गुलजार पुत्र खुर्शीद निवासी टोडा कल्याणपुर एतमाल रुड़की सिविल लाइन हरिद्वार कोतवाली रुड़की उम्र 40 वर्ष

मार्गदर्शक व पर्यवेक्षण अधिकारी..

1- सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून

2- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून

3- डी0सी0 ढौडियाल क्षेत्राधिकारी रायपुर जनपद देहरादून।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य…

1- थानाध्यक्ष कुंदन राम

2- एसएसआई नवीन जोशी

3- एसआई राजीव धारीवाल

4- हेड कांस्टेबल प्रदीप

5- हेड कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश

6- हेड कॉन्स्टेबल संतोष

7- कांस्टेबल करणपाल

8- का0 सौरभ वालिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *