देहरादून
प्रदेश की राजधानी देहरादून में अचानक आई बरसात के बाद काफी समय से बरसाती नदियों में रुके पानी और कबाड़ की गाद बहने लगी जिससे चारो ओर बदबू ही बदबू हो गई। हालांकि थोड़ी देर पड़ी बारिश और ओले गिरने के बाद एकबारगी मौसम सुहाना हो गया।
शाम को लगभग 4 बजे तेज हवा के झोंके चलने लगे थे।थोड़ी देर बाद ही अचानक बहुत हिंटेज आवाज के साथ बारिश आ गई और ओले भी पड़ने लगे। शहर के बीचोबीच से निकलती रिस्पना और बिंदाल में भी पानी आ गया।
आसपास के लोगों में आई आवाज से दहशत फेल गई।लेकिन कुछ देर बाद ही पानी ठहर गया था।
हालांकि नदी के किनारे रहने वाले लोगो को नदी बदबूदार कबाड़ से राहत भी मिल गई और नदियां नालियां भी साफ हो गई।