देश भर में रक्षासूत्र बांध बहनों ने भाइयों से मांगा सुरक्षा का वचन, इस अवसर पर एकत्रित होतेहैं परिवार के लोग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देश भर में रक्षासूत्र बांध बहनों ने भाइयों से मांगा सुरक्षा का वचन, इस अवसर पर एकत्रित होतेहैं परिवार के लोग

देहरादून

परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करते हुए देश भर में रक्षा बंधन के त्योहार पर बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया।

इस अवसर पर घर घर में रक्षा सूत्र बांधे गए। जिसको लेकर परिवार के सदस्य भी एकत्रित दिखाई दिए। वहीं आज तिब्बती समाज की महिलाओं द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, दलीप सिंह कुँवर की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा मांगा। इस दौरान सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी से आई महिलाओं के समूह द्वारा DIG/ SSP देहरादून महोदय के हाथ पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जा तोहफा माँगा, जिस पर उन्होंने आमजन की सुरक्षा के लिए दून पुलिस के मुस्तैद व तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.