नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला खालिद आंध्रप्रदेश से एसटीएफ ने किया अरेस्ट,पहले भी दी थी इसने ऐसी धमकी

देहरादून

नैनीताल जिले को बम से उड़ाने की धमकी देकर पुलिस की नाक में दम करने वाला आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
काफी समय से उत्तराखंड की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी हाल ही में आंध्र प्रदेश की खाक भी छान रही थी। इसी दौरान कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। कई दिनो की मेहनत के बाद आखिर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई और उसे धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर शहर में जगह-जगह बम धमाके करने की धमकी दी थी। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के नाम से धमकी भरे संदेश भेजे थे। नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर द्वारा We will blast bomb in different parts of nanital within 24 hours all the bombs will blast एवं Hijbul Mujahideem takes the responsibility जैसे दो धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए थे।
इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुँचाने सम्बन्धित प्रकरण के चलते थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल में मु0अ0सं0 40/23 धारा 66 एफ आईटीएक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में 506, 201 आईपीसी और 15 यूएपीए एक्ट को बढ़ाया गया है।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अभियोग की विवेचना तत्काल उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानातरित की गयी थी।
आरोपी के खिलाफ तल्लीताल मे आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामला क्योंकि लोगों की सुरक्षा से जुड़ा था, इसलिए आरोपी की धरपकड़ के लिए एसटीएफ ने दो टीमों का गठन किया। जिसने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त नितिन शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले नितिन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया, और इस वक्त आंध्र प्रदेश में रह रहा था। बीते साल भी आरोपी ने 4 अक्टूबर को नैनीताल कंट्रोल रूम में ऐसी ही भ्रामक सूचना दी थी। आरोपी ऐसा क्यों कर रहा था, इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। बीते महीने 13 जुलाई को उसने नैनीताल पुलिस को धमकी देने के लिए अमित शर्मा नाम से फर्जी जीमेल और फेसबुक अकाउंट बनाया था। आरोपी की तलाश में पुलिस 20 दिन विजयवाड़ा और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों को छानती रही। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले, और इस तरह आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.