गड्ढों में भरे पानी से लगातार डेंगू मच्छर के लार्वा बढ़ते जा रहे,खमियाजा भुगत रही जनता,अधिकारी गढ्ढे भरें या रहें कार्यवाही को तैयार…मेयर गामा

देहरादून

डेंगू बचाव एवं रोकथाम विषय पर निगम लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। फिर चाहे मई माह से शुरू हुए फॉकिंग अभियान की बात हो या फिर लारवा नष्ट करने वाले स्प्रे की बात हो। परंतु यह लगातार देखा जा रहा है कि देहरादून महानगर सीमा अंतर्गत विभिन्न विभागों के विकास कार्य गतिमान है, जिसके तहत विभागों द्वारा निर्माण गतिमान होने के कारण निर्माण के दौरान किए गए गड्ढों को भरने में शिथिलता दर्शायी गई है। जिसका बड़ा भारी खामियाजा देहरादून महानगर में निवास करने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।

निर्माण कार्य के दौरान छोड़े गए गड्ढों को विभागों द्वारा अभी तक नहीं भरा गया है, जिस पर बरसात का पानी इन गड्ढों में भर रहा है और डेंगू का लार्वा लगातार पनप कर डेंगू को खतरनाक रूप में पहुंचने में सहायक सिद्ध हो रहा है। जिसकी बानगी दून के अस्पतालों में देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.