देहरादून/हल्द्वानी
एसओजी और पुलिस टीम ने मुखानी चौराहा स्थित एक अस्पताल में भर्ती युवक को गुलदार की दो खालों के साथ पकड़ लिया।
शुक्रवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि अगर पुलिस टीम समय पर अस्पताल नहीं पहुंचती तो मुख्य आरोपी भी भाग सकता था, क्योंकि वह खुद को असपताल से डिस्चार्ज करवा चुका था।
एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मुखानी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने एक निजी अस्पताल में चेकिंग अभियान चलाया तो वहां एक युवक गुलदार की दो खालों के साथ पकड़ में आ गया। उसने गुलदार की खाल एक खाली कट्टे में छिपाकर रखी हुई थीं।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवीन चन्द्र s/o नन्दाबल्लभ निवासी कपकोट,बागेश्वर बताया।
आरोपी अस्पताल में पथरी का इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था। इस बीच वह खालों को बेचने की फिराक में भी था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसएसपी के अनुसार खाल लगभग डेढ़ माह से ज्यादा पुरानी नहीं है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत भी लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है जबकि उसकी लंबाई लगभग 5 से 6 फीट है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम से पुरुस्कृत किया।
पुलिस टीम में
1- एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी
2- उ.नि. सुनील गोस्वामी चौकी प्रभारी लामाचौड़।
3- हे. का. त्रिलोक रौतेला SOG
4- हे. का. कुंदन कठायत SOG
5- हे.का. अमीर अहमद मुखानी
6- का. दिनेश नगरकोटी SOG
7- का. अशोक रावत SOG
8- का. अनिल गिरी SOG
9- का. आलोक कुमार मुखानी
10- कैलाश चन्द्र तिवारी उपवन क्षेत्राधिकारी
11- वन दरोगा हरीश चन्द्र सिंह नयाल
12- चालक राहुल कनवाल वन सुरक्षा दल हल्द्वानी।