एथलेटिक्स में विश्व के सबसे बड़े टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड व एक ब्रोंज मेडल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एथलेटिक्स में विश्व के सबसे बड़े टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड व एक ब्रोंज मेडल

देहरादून

16 से 18 फरवरी 2024 तक गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में आयोजित हुई “19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता” के आखिरी दिन रविवार को उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों ने जीते 2 स्वर्ण और एक ब्रॉन्ज मेडल।

बालिका वर्ग अंडर 14 के किड्स जैवलिन इवेंट में गयानंदा स्कूल देहरादून की धृति आनंद ने 1100 एथलीटों को पछाड़ते हुए 36.50 मी के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में किड्स जैवलिन में ही स्पोर्ट्स कॉलेज के हितेश सिंह गड़िया ने 55.85 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल प्राप्त किया, वहीं बालक वर्ग अंडर 16 आयु वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज के सूरज सिंह बिष्ट ने 600 मीटर रेस में 1 मिनट 21 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर पूरे उत्तराखंड का नाम भारत में रोशन किया।

बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 620 जिलों से 5566 एथलीट्स ने प्रतिभाग किया।

धृति आनंद के कोच स्पोर्ट्स कॉलेज के हेमराज सिंह तथा सूरज सिंह व हितेश सिंह गढ़िया के कोच स्पोर्ट्स कॉलेज के लोकेश कुमार हैं।

इस प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों की टीमों से 100 एथलीटों ने प्रतिभाग किया।

विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगांई ने अभी प्रतिभागियों सहित विजेताओं को बधाइ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.