पूर्व सांसद स्व.मनोरमा को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद,अपने अपने क्षेत्रों में काम कर रही महिलाएं हुई सम्मानित

देहरादून

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर स्वरोजगार करने वाली महिलाओं के संघर्ष को सलाम करते हुए उन्हें सम्मनित किया गया।

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की आज नौवीं पुण्यतिथि पर उनको याद करने साथ-साथ मुख्य अतिथि कामरेड़ सुरेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि दिवंगत सांसद उत्तराखण्ड़ में संघर्ष की प्रतीक के रुप में जानी जाती है उन्होने अपने मेयर के कार्यकाल में एशियन मायर्स कॉन्फ्रेंस कराकर देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी थी। वहीं राज्यसभा सांसद के रुप में उन्होने उत्तराखण्ड़ के सरोकारों को संसद के अन्दर जोरदार ठंग में उठाया था, राज्य निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होने कहा कि उनकी संघर्ष की विरासत को आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने एक पत्र साझा करते हुए कहा कि ये पत्र दिवंगत सांसद मनोरमा की दूरगामी सोच को लेकर अपने मेयर के कार्यकाल में तत्कालीन नगर विकास एंव वन मंत्री नवप्रभात को 14 बिन्दुओ का पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने महानगर में यातायात के दबाव को देखते हुए एलिवेटेड रोड, फुट ओवर ब्रिज कम एक्सीलरेटर , सबवे, बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम, फ्लाईओवर सहित अन्य बिन्दुओ के निर्माण के लिए जिससे महानगर को स्मार्ट बनाया जा सके।

कार्यक्रम की आयोजनकर्ता मनोरमा डोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह दिवगंत सांसद के अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिये काम वह करती रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड़ जगदीश कुकरेती ने करते हुए कहा कि मनोरमा से हमारा पुराना नाता रहा है।

देहरादून को B2 की श्रेणी में दिलाने का सारा श्रेय मनोरमा को जाता है। उन्होंने अपना समय सदैव जनहित कार्यो में दिया पार्टी प्लेटफार्म हो या अन्य कोई जगह उन्होंने एक कीर्तिमान हासिल किया है।

कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली ईरिक्शा चलाने वाली सहित अन्य स्वरोजगार करने वाली महिलाओं जिनमें रानू रावत, गुलिस्ता अंसारी, बीना छेत्तरी, शाइना शैफी, संतोष शर्मा, माया देवी, रजनी, प्रियंका, बलविंदर कौर, इंदिरा सहगल, कविता, मोनिका आदि को सम्मानित किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड जगदीश कुकरेती ने की व संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया।

इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ट अध्यक्ष सुनील बांगा, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू, मोहन सिंह नेगी, हरजीत सिंह, गब्बर सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.