स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराकाधिकारी संगठन के संरक्षक भद्र सिंह नेगी के निधन पर सामाजिक संस्थाओं ने किया शोक व्यक्त

देहरादून/हरिद्वार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के संरक्षक भद्र सिंह नेगी के निधन पर सामाजिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है।

संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड मे सेनानी परिवारों को सम्मान पेंशन जारी कराने में भद्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही है। दिवंगत नेगी संयुक्त नागरिक संगठन के संस्थापकों में से एक रहे हैं।

इनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया जहां उनके पुत्र अजीत नेगी ने मुखाग्नि दी।

शोक व्यक्त करने वालों में राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, समाधान की रेनू डी सिंह,क्षत्रिय चेतना मंच के रवि सिंह नेगी, सिख वेलफेयर सोसाइटी के जीएस जस्सल,

गवर्नमेंट पेंशनर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह, छोटी सी दुनिया के विजय राज सहित सुशील त्यागी, शक्ति प्रसाद डिमरी, मुकेश शर्मा, संदीप शास्त्री,वीके गर्ग, हरेंद्र सिंह रावत, निशा, उमेश डोढ़ियाल,

चिरंजीवी लाल, विमला शर्मा, आरके वर्मा,एम एस रावत, हरिराम गुप्ता,आशा टम्टा, जितेंद्र डडोना,दिनेश भंडारी, भरत शर्मा, नवीन नैथानी, ताराचंद गुप्ता, आदि समाजसेवी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.