कांग्रेस के दो और पूर्व विधायकों ने दिया पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र,जल्द भाजपा में जाने की अटकलें तैरने लग गयी राजनैतिक हलकों में – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस के दो और पूर्व विधायकों ने दिया पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र,जल्द भाजपा में जाने की अटकलें तैरने लग गयी राजनैतिक हलकों में

देहरादून/उत्तरकाशी

लोकसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा से पहले ही कांग्रेस को कई झटके लग चुके हैं, शुक्रवार को भी पार्टी को एक और बड़ा झटका दे गये हैं दो पूर्व विधायक। जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे ही कांग्रेस पार्टी में पार्टी छोड़ने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के दो पुराने दिग्गजों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। जहाँ गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस के कई बार के विधायक विजयपाल सजवाण तो वही पुरोला विधानसभा से पूर्व विधायक मालचंद ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे डाला।

इसको राजनैतिक हलकों में कांग्रेस के लिए गढ़वाल के एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि ये भी औरो की तरह से जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं ऐसी अटकलें राजनैतिक फिजाओं में तैर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *