बेहतर इलाज को दुनिया भर में हेल्थ केयर पर अध्ययन की जरूरत … पद्मश्री रविकान्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बेहतर इलाज को दुनिया भर में हेल्थ केयर पर अध्ययन की जरूरत … पद्मश्री रविकान्त

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इंटरनेशनल लीडरशिप समिट का आयोजन किया गया,जिसमें संस्थान व यूके के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुनियाभर में हेल्थ केयर पर अध्ययन की जरुरत बताई। उन्होंने भारत में चिकित्सा सुविधाओं में आने वाली अड़चनों , समस्याओं व उन्हें और अधिक बेहतर बनाने पर अन्य देशों से भी समन्वय स्थापित करने पर बल दिया। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि ऐसे संयुक्त आयोजनों के जरिए हम क्वालिटी केयर, मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च इन हेल्थ केयर आदि के लिए दुनिया के अन्य देशों व वहां के विशेषज्ञों से भी सहयोग ले सकते हैं।

एम्स ऋषिकेश, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ वेल्स यूके व बेपियो ट्रेनी एकेडमी, यूके के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान में लीडरशिप समिट का आयोजन किया गया। जिसमें एम्स के साथ ही यूके के आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न बिंदुओं पर व्याख्यान दिए। जिनमें विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य की देखभाल पर लगातार बढ़ते खर्च, विश्वस्तर पर एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की बढ़ती समस्या, दुनियाभर में मरीजों के उपचार के लिए बढ़ते विभिन्न तरह के परीक्षण, मरीजों के लिहाज से सही मेडिकल एजुकेशन, क्वालिटी ऑफ पेसेंट केयर व कम्यूनिकेबिल डिजीज फैलने वाली बीमारियां आदि बिंदुओं पर गहन चर्चा की। इस दौरान एम्स ऋषिकेश व विदेशी विशेषज्ञ फैकल्टी ने एक दूसरे के हेल्थ सिस्टम व समस्याओं पर संयुक्तरूप से चर्चा की व सुझाव दिए।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय समिट के को-ऑर्डिनेटर व यूूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बेल्स के प्रो. पराग सिंघल, मेडिकल रिसर्च एक्सपर्ट प्रो. मार्टिन स्टेगल, पूर्व डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल प्रो. दविंदर संधू, नेशनल हेल्थ स्किम, यूके के आर्थोपेडिक सर्जरी कंसल्टेंट प्रो. केशव सिंघल,इमरजेंसी मेडिसिन स्पेशलिस्ट प्रो. डॉन मैकक्रिडी,डा. एड राइज डेल, पूर्व निदेशक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशनल एनबीई प्रो. विपिन बत्रा, एम्स ऋषिकेश के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, प्रो. किम जैकब मेम,डा. बलराम जीओमर, डा. अंजुम सय्यद,डा. दीप ज्योति कलिता,डा. सुुबोध पांडे आदि ने व्याख्यान दिए। इस मौके पर मेडिकल एजुकेशन विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी राव, प्रो. प्रतिमा गुप्ता, प्रो. सुरेखा किशोर,प्रो. संजय अग्रवाल,प्रो. संजीव मित्तल, डीन नर्सिंग प्रो. सुरेश कुमार शर्मा, डा. मीनाक्षी नैथानी, डा. नवनीत भट्ट, डा. मीनाक्षी धर, डा. संतोष कुमार, डा. राजेश काथरोटिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *