शादी की तैयारियों के बीच जवान का हुआ बलिदान, परिवार के इकलौते बेटे का शव पहुंचा गांव ,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शादी की तैयारियों के बीच जवान का हुआ बलिदान, परिवार के इकलौते बेटे का शव पहुंचा गांव ,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

देहरादून/चमोली

जनपद चमोली के विकासखण्ड नारायणबगड ग्राम चिरखुन के 20 गढ़वाल रायफल तैनात जवान कीरत सिंह की जम्मू कश्मीर में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हो गए है कीरत सिंह का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया, । गढ़वाल राइफल का जवान इन दिनों जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात थे।

चमोली जिले के चिरखून गांव से दुखद खबर है। 20 गढ़वाल राइफल में तैनात यहां का जवान कीरत सिंह देशसेवा में बलिदान हो गया। बीमारी की वजह से दिल्ली के सेना अस्पताल में कीरत सिहं का निधन हुआ। बुधवार को गांव के पैतृक घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कीरत सिंह जम्मू कश्मीर में तैनात थे, उनके निधन से क्षेत्र मे शोक पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के चिरखून गांव के कीरत सिंह रावत साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। 20 गढ़वाल राइफल्स में तैनात कीरत सिंह जम्मू कश्मीर सेवाएं दे रहे थे। बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद दिल्ली के सेना अस्पताल में उपचार चल रहा था। 22 अप्रैल को उपचार के दौरान कीरत सिंह का आकस्मिक निधन हो गया।

इस खबर के बाद नारायणबगड़ क्षेत्र में शोक की लहर है। 23 अप्रैल को सेना के वाहन से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव चिरखून लाया गया, जहां बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग संगम पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

जवान कीरत सिंह रावत की नवंबर में सगाई हुई थी। उनके घर पर कीरत की शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन इस दुखद खबर से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। घर के एकलौते बेटे के असमय चले जाने से उनके पिता भरत सिंह, माता शांति देवी गहरे सदमे में हैं। कीरत सिंह दो भाई- बहन थे। कीरत सिंह रावत के बहन की शादी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.