गुलदार हमला करने झपटा तो महिला ने दिखाया साहस, दरांती से वार कर भगाया और बचाई अपने साथ सबकी जान

देहरादून/ दुगड्डा

बकरियां चराने गई थी खेतों में गुलदार ने किया हमला तो महिला ने दिखाया साहस और गुलदार पर किया दरांती से हमला,जान बचा के भागा गुलदार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता देवी अन्य महिलाओं के साथ बकरियां चराने के लिए खेतों में गई थीं। जब वह बकरियों को चराकर वापस घर की तरफ आ रही थीं तो रास्ते में झाड़ी में छिपा एक गुलदार उन पर झपट पड़ा।

अपनी जान बचाने के लिए महिला ने दराती से गुलदार पर प्रहार कर शोर मचा दिया। जिसके बाद गुलदार डरकर मौके से भाग गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह आमसौड़ निवासी अनीता देवी (45) पत्नी श्यामलाल रोज की तरह ही गांव की अन्य महिलाओं के साथ बकरियां चराने के लिए खेतों में गई थीं। सुबह करीब 10:30 बजे जब वह बकरियों को लेकर वापस घर आ रही थीं तो रास्ते में पहले से ही झाड़ी में छिपा एक गुलदार उन पर झपट पड़ा। गुलदार के अचानक हमले से वह जमीन पर गिर गईं।

लेकिन इससे पहले कि गुलदार दोबारा उनपर हमला करता अनीता ने हिम्मत दिखाते हुए दराती से उस पर प्रहार कर दिया। इस बीच अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया, जिससे घबराकर गुलदार भाग गया,गुलदार के हमले से महिला के बायें हाथ की अंगुली व दाहिने घुटने में जख्म हो गए हैं। सूचना पर पहुंचे दुगड्डा रेंज के वनकर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार विगत कई दिनों से गांव के आसपास मंडरा रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.