आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने किया ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यात्रियों से लिया फीडबैक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने किया ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यात्रियों से लिया फीडबैक

देहरादून

रविवार को आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने संबंधित अधिकारियों के साथ उपलब्ध यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को चारधाम यात्रा को सुगम सुविधा बनाए रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों हेतु मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की ढिलाई ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा हेतु आए प्रत्येक यात्री को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा करना सरकार एवं प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसके लिए सरकार एवं प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही पंजीकरण व्यवस्थाएं प्रचलित है। चारों धामों में क्षमता के अनुरूप यात्री भेजे जा रहे हैं।

डॉरमेट्री कक्ष, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, यात्रियों को विश्राम करने के लिए टेंट स्थल, यात्री पंजीकरण कक्ष, आदि समुचित स्थल/ कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही चार धाम यात्रा में आए यात्रियों से मुलाक़ात कर, उन्हें चारधाम यात्रा की शुभकामना दी।

इस अवसर पर अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह क्विराल, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, उप जिला अधिकारी ऋषिकेश कुम कुम जोशी, संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.