देहरादून/हरिद्वार
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। हरिद्वार में बैठक कर सीएम धामी ने कहा कि कावड़ यात्रा से पहले कांवड़ पटरी के सौंदर्यीकरण आदि मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर शौचालयों, स्नान घरों, स्वच्छ पेयजल, यात्री शेड, लाइट, मेडिकल सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कांवड़ मेले में पहली बार वाटर एंबुलेंस भी चलाई जाएगी, ताकि जाम में फंसे गंभीर मरीजों को गंगा नदी और गंगनहर के जरिए अस्पताल के नजदीक तक पहुंचाया जा सके। कांवड़ मेले में आने वाले शिव भक्तों पर हेलिकाॅप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।