शनिवार को रिस्पना में संजय कॉलोनी इंद्र रोड़ से तेज पानी के बहाव में बहे दूसरे बच्चे का शव SDRF ने मशक्कत के बाद कई किलोमीटर दूर दूधली से किया बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शनिवार को रिस्पना में संजय कॉलोनी इंद्र रोड़ से तेज पानी के बहाव में बहे दूसरे बच्चे का शव SDRF ने मशक्कत के बाद कई किलोमीटर दूर दूधली से किया बरामद

देहरादून

कल शनिवार 16 अगस्त 2024 को डालनवाला क्षेत्र में दो बच्चे बरसाती नदी में बह गए थे, जिसमें से एक बच्चे को स्थानीय लोगों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि दूसरा बच्चा लापता हो गया था जिसकी SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की गई।

रविवार को SDRF टीम द्वारा प्रातः से ही नदी में सर्चिंग अभियान चलाते हुए बच्चे के शव को फान्दोंवाला, दूधली नदी क्षेत्र से ढूंढ लिया गया जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। हालांकि शनिवार को नदी के तेज बहाव में बहे दूसरे बच्चे अरसद पुत्र असलम (7 वर्ष) को स्थानीय लोगो ने खुद ही रेस्क्यू कर लिया था लेकिन ये दूसरा बच्चा इब्राहिम तेज बहाव में बह गया था जिसकी खोज एसडीआरएफ और क्षेत्र के लोगो अपने स्तर से कर ही रहे थे। उनकी खोज कामयाब जरूर रही लेकिन बच्चा पानी में बहकर काफी दूर जा चुका था। जिसकी बरामदगी में उसका शव ही बरामद हुआ।

मृतक का विवरण इब्राहिम पुत्र समशाद अहमद, उम्र- 06 वर्ष, निवासी- संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published.