बुधवार की शाम को हुई बरसात के बाद नौका हिल के पास नाले में बहे व्यक्ति रामप्रसाद बडोनी का शव एसडीआरएफ ने नाले में काफी आगे जीजोन गांव के पास किया बरामद – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बुधवार की शाम को हुई बरसात के बाद नौका हिल के पास नाले में बहे व्यक्ति रामप्रसाद बडोनी का शव एसडीआरएफ ने नाले में काफी आगे जीजोन गांव के पास किया बरामद

देहरादून

बुधवार को सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि मथुरावाला नौका हिल के पास एक व्यक्ति राम प्रसादबाफोनी (65 )नाले में बह गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को राम बडोनी(65) अपनी स्कूटी नंबर UK 14H 7151 से नौका स्थित घर की तरफ जा रहे थे जो कि अचानक आई बारिश के पानी के बहाव से नाले में बह गए। हालंकि पुलिस को इनकी स्कूटी बुधवार की शाम को ही मिल गई थी परंतु रामप्रसाद का कहीं पता नही चल पा रहा था।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर बुधवार को भी नाले में सर्चिंग की गई, रात्रि अधिक होने के कारण राम प्रसाद बडोनी का पता नही चल सका था। अंधेरा हो जाने और पानी की अधिकता होने से सर्च टीम ने सर्चिंग का काम रोक दिया था। लेकिन सुबह ही टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर नदी किनारे संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा जिजोन गांव के पास सुसना नदी के किनारे उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.