श्री बालाजी शिव मंदिर में राम दरबार मूर्ति स्थापना समारोह भव्य शोभायात्रा के बीच हुआ धूमधाम से संपन्न – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

श्री बालाजी शिव मंदिर में राम दरबार मूर्ति स्थापना समारोह भव्य शोभायात्रा के बीच हुआ धूमधाम से संपन्न

देहरादून

श्री बाला जी शिव मंदिर तेगबहादुर रोड लेन नं0-4 (लास्ट), देहरादून में मंदिर का विस्तारीकरण करते हुए राम दरबार,राधा कृष्ण की मूर्तियों की तीन दिन तक चले धार्मिक रीति रिवाजों के बीच संपन्न हो गया।

इस दौरान पूज्य श्री अनुपमानंद गिरी (हरिओम आश्रम) की अध्यक्षता रही,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हिंदुत्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय हो गयाहै। ऐसे में सोते हुए हिंदुओं को जगाने के लिए ऐसी यात्राओं की अत्यंत आवश्यकता है।

तय कार्यक्रमानुसार शोभायात्रा लगभग 10 बजे श्रीबाला शिव मंदिर से चलकर बीजेपी कार्यालय से होते हुए देना बैंक (अब बैंक आफ बड़ोदा) लक्ष्मी रोड से होकर नेहरू कालोनी सनातन धर्म में पहुंची।

सूक्ष्म जलपान के उपरांत पुनः वापस श्रीबाला जी शिव मंदिर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। तत्पश्चात शोभायात्रा की वापसी पर राम दरबार को विधि विधान के साथ स्थापित कर दिया गया।

फिर प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से ओबीसी आयोग के पुर्व चेयरमैन अशोक वर्मा,पार्षद अनूप नौडियाल,मीना बिष्ट,कमली भट्ट,नीरू भट्ट,,निखिल ,कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीण त्यागी, संध्या मुखर्जी,गायत्री ,आदि मौजूद रहे।

बालाजी शिव मंदिर समिति के बलराज सिंह परिहार,एम एस चौहान,सहसबीर सिंह ठाकुर, सोनू सिंह, राजकुमार शर्मा ,विजयपाल शर्मा,योगेश बबलू,जियालाल,चंद्रपाल,बलराम सिंह,अमित रतूड़ी,सुदेश यादव,शिव चौहान,पंकज,चंद्रपाल,हिमांशु नेगी, चंद्रपाल वर्मा,रितेश चौहान आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.