उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 12 का आंकड़ा रहा हावी जिसमे 12 की जिंदगी ले गया कोरोना, 112 नए पॉजीटिव और अब तक 112 मरे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में शुक्रवार को 12 का आंकड़ा रहा हावी जिसमे 12 की जिंदगी ले गया कोरोना, 112 नए पॉजीटिव और अब तक 112 मरे

देहरादून,

शुक्रवार को राज्य में दस कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की तादाद 112 तक पहुंच गई है। आज राज्य में 278 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की तादाद 8901 जा पहुंची है। इनमें से 5731 मरीजों की रिकवरी हुई है। 3020 लोगों में अभी संक्रमण कायम है।
शुक्रवार को ही कोरोना से दस लोग मरे हैं। दून मेडिकल कालेज अस्पताल (दून हास्पिटल) देहरादून में तीन लोगों के मरने की सूचना है। 62 साल की महिला की न्यूमोनिया, 56 वर्ष की मिहला की रेस्पीरेटरी फेलियर, 73 साल के बुजुर्ग की भी न्यूमोनिया-रेस्पीरेटरी फेलियर से मौत हुई है। ये सभी कोरोना संक्रमित थे। 63 वर्ष के बुजुर्ग की भी रेस्पीरेटरी फेलियर से मौत हुई है। सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 60वर्ष की बुजुर्ग की मौत हुई है। इसी अस्पताल में 45 साल और 38 साल की महिला की भी न्यूमोनिया और रेस्पीरेटरी फेलियर से मौत होने का समाचार है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पांच कोविड पाजीटिव मरीजों की मौत हुई है। 25 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल
ने बताया कि जिला हरिद्वार निवासी 72 साल की महिला की मौत हो गई। बिजनौर निवासी 70 साल की महिला की भी मौत हो हुईहै। 25 साल के युवक की भी मौत हुई है। 65 साल के बुजुर्ग की भी कोविड से मृत्यु हुई है।
सबसे अधिक 85 मामले उधमसिंहनगर में पाए गएहैं। हरिद्वार में 73, नैनीताल में 34, पौड़ी में 25, देहरादून में 21, टिहरी में 16 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चंपावत में सात, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में छह रुद्रप्रयाग में चार, चमोली में एक मामला प्रकाश में आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *