देहरादून
पिछले काफी समय से लोगो को किट्टी के नाम पर धोखा दे रही एक परिवार की चार महिलाओं की लगातार शिकायतों के आधार पर चिटफंड अधिनियम में वर्ष 2019 से वांछित व फरार चल रही महिला अभियुक्ताएँ जो लम्बे समय से ही फरार चल रही थी पुलिस द्वारा तलाश करने व दबिश देने पर पता चला कि महिला अभियुक्ताएँ घटना के बाद से अपने मूल निवास नेपाल में अपने पिता के पास रह रही थी।करीब एक वर्ष से फरार चल रही महिलाओं की गिरफ्तारी के संबंध में पटेल नगर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर किट्टी के नाम पर बेवकूफ बनाने वाली चारो बहनो मनीषा खत्री पुत्री (32),माधुरी खत्री( 24), मोहनी उर्फ मोना खत्री(27), मोनिका उर्फ मनी (29)सभी लाल बहादुर खत्री की बेटियां ओर इंद्रपुरी फार्म, मोथरोवाला निवासी है को गिरफ्तार कर लिया गया।