दून पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश गिरफ्तार,शातिर हिस्त्रीशीटर के ऊपर 10से ज्यादा मुकदमे

देहरादून

प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बार मुठभेड़ प्रेमनगर के डूंगा में हुई। बताया जा रहा है कि यहां हिस्ट्रीशीटर आरोपी के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत ढ़ाकूवाली में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश को पुलिस द्वारा इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को कनिका शर्मा निवासी ग्राम डूंगा, थाना प्रेमनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 अप्रैल की रात अज्ञात लुटेरें द्वारा घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसने और उसके पिता के जाग जाने पर असलहे से फायर करते हुए उनके सिर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था।परिजनों द्वारा शोर मचाने पर लुटेरे मौके से भाग गए थे।

इस संबध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

मामले में पुलिस ने दो बदमाशों रुकसान उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका और रहीम को 1 तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में मुसर्रत उर्फ़ छोटा और अहकाम का नाम लिया था। तभी से पुलिस इन दोनों की तलाश में थी। जिले के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुसर्रत उर्फ़ छोटा के डूंगा गांव में आने की सूचना मिली थी, सूचना पाकर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गांव के जंगल को घेर लिया था। पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में चोट आई है।

वहीं बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग की सूचना पर देहरादून एसएसपीऔर एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। बदमाश की पहचान मुसर्रत उर्फ़ छोटा के रूप में हुई है। वह विकासनगर कोतवाली के कुंजाग्रांट गांव का निवासी है। उस पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह शातिर किस्म का अपराधी है और विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है जो डूंगा में हुई घटना मे शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.