देहरादून/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे सोनगाड़ के पास तीर्थयात्रियों का वाहन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमे करीबन 18 यात्री सवार थे जो चारधाम यात्रा के चलते गंगोत्री धाम के लिए गुजरात से आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन गंगोत्री सोनगाड़ के पास हादसे का शिकार हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त होते ही वाहन में यात्रियों के बीच चीख- पुकार मच गई। हालांकि प्राथमिक नजरिए में हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया गया है।
ड्यूटी पर तैनात यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने मौके से घायलों को तत्काल प्रभाव से 108 की मदद ले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी पहुंचाया। वाहन में सवार चालक सहित 18 लोग सभी सुरक्षित हैं जबकि आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।