उत्तराखण्ड में पहले के मुकाबले अब बढ़ते दिख रहे कोरोना पॉजिटिव, दूंन वीरवार को इसमें अव्वल रहा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में पहले के मुकाबले अब बढ़ते दिख रहे कोरोना पॉजिटिव, दूंन वीरवार को इसमें अव्वल रहा

देहरादून

प्रदेश के मैदानी इलाकों के बाद अब पहाड़ो पर भी कोरोना का खासा असर दिखने लगा है कोरोना,जबकि पिछले कुछ दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं । जिसके चलते प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8552 तक जा पहुंची है । इनमें से 5427 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं । हालांकि राज्य के कोविड़19 अस्पतालों में 2989 मरीजो का इलाज जारी है । बात करे तो पिछले 24 घण्टे में राज्य के 11 जनपदों से 298 कोरोना पॉजिटिव मिले, ओर 194 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी । आज देहरादून जनपद से 68, उधम सिंह नगर से 56, हरिद्वार से 38, उत्तरकाशी से 34, नैनीताल से 33, टिहरी गढ़वाल से 30,बागेश्वर से 21, चमोली से 9, अल्मोड़ा से 5 और पौड़ी गढ़वाल ओर पिथौरागढ़ से दो -दो नए मरीज़ आये । फिलहाल 3989 मामले एक्टिव हैं,जबकि 98 लोग की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्‍य से बाहर जा चुके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.