देहरादून
प्रदेश के मैदानी इलाकों के बाद अब पहाड़ो पर भी कोरोना का खासा असर दिखने लगा है कोरोना,जबकि पिछले कुछ दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं । जिसके चलते प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8552 तक जा पहुंची है । इनमें से 5427 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट भी चुके हैं । हालांकि राज्य के कोविड़19 अस्पतालों में 2989 मरीजो का इलाज जारी है । बात करे तो पिछले 24 घण्टे में राज्य के 11 जनपदों से 298 कोरोना पॉजिटिव मिले, ओर 194 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी । आज देहरादून जनपद से 68, उधम सिंह नगर से 56, हरिद्वार से 38, उत्तरकाशी से 34, नैनीताल से 33, टिहरी गढ़वाल से 30,बागेश्वर से 21, चमोली से 9, अल्मोड़ा से 5 और पौड़ी गढ़वाल ओर पिथौरागढ़ से दो -दो नए मरीज़ आये । फिलहाल 3989 मामले एक्टिव हैं,जबकि 98 लोग की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके।