देहरादून
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल अपने प्रचार अभियान के लिए जनसंपर्क में रहे।
प्रचार अभियान को लेकर जनसंपर्क को निकले वीरेंद्र पोखरियाल निमंत्रण पर मणि माई मंदिर में आयोजित भंडारे में पहुंचे। भंडारे में जागरण मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देर तक जागरण का आनंद लिया।
उसके बाद भंडारे का आनंद लिया उसी पूर्व उन्होंने भंडारे के बीच पहुंच वीरेंद्र पोखरियाल ने इस मौके पर श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद बांटा सबसे मुलाकात की और जनसंपर्क किया। भंडारे का आयोजन तुनवाला से अजय यादव एवं। करनपुर क्षेत्र से एडवोकेट अंकुर चावला द्वारा मनी बाई मंदिर कुआं वाला मंदिर में आयोजित किया गया था।पोखरियाल ने सोने संबोधन में भंडारे में शामिल होने को शुभअवसर बताया।
इस दौरान मौजूद बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद भी लिया। वहीं उन्होंने मणिमाई मंदिर। में पूजा अर्चना कर राज्य के लॉगो के लिए उत्तम स्वास्थ्य,कांग्रेस पार्टी और अपने लिए जीत की प्रार्थना भी की। युवाओं ने अपने वीरेन्द्र को अपने बीच पाकर सुखद अनुभव किया और सेल्फी ली। सर्वप्रथम वीरेंद्र पोखरियाल ने भंडारे में पूरियां तली और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते नज़्ज़र आए। बोले कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में शामिल होकर आत्मशांति का अनुभव होता हे।
इस दौरान कुलदीप कोहली, विजय प्रताप मल्ल, पूर्व डिप्टी मेयर अजीत रावत, ओमप्रकाश सती बब्बन,महिपाल शाह संग्राम सिंह पुंडीर, छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विनीत प्रसाद भट्ट बंटू, सिद्धार्थ पोखरियाल आदि मौजूद थे।



