फुटबॉल एसोसिएशनऑफ देहरादून द्वारा आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के रजत पदक विजेताओं को मेयर सौरभ थपलियाल के हाथों मिला सम्मान

देहरादून

फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून के द्वारा नेशनल गेम्स में उत्तराखंड फुटबॉल टीम के रजत पदक जीतने पर देहरादून से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में प्रेस क्लब, देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल उपस्थित रहे। मेयर द्वारा इस मौके पर एसोसिएशन को आश्वस्त किया गया कि फुटबॉल के विकास एवं संरक्षण के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे जिससे युवाओं को खेल के लिए आकर्षित किया जा सके।

इस अवसर पर उत्तराखंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी शैलेन्द्र नेगी, शशांक राना, अभिषेक रावत, शेर सिंह बोरा, अक्षय थापा, वीरेंद्र पांडे एवं उत्तराखंड स्नो गर्ल के नाम से विख्यात मेनका गुंजियाल रावत को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता दिलबर सिंह बिष्ट द्वारा की गई जिसमें उनके साथ फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून के सचिव राजेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष प्रवीण फरासी, कोषाध्यक्ष राहुल रावत, पुष्कर गोसाईं, रमेश राणा, गोविंद बिष्ट, अनूप राना, रेफरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुलाश्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.