आजाद हिंद फौज के शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा की 80वीं पुण्यतिथि पर संयुक्त नागरिक संगठन ने शामिल हो दी श्रद्धांजलि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आजाद हिंद फौज के शहीद कैप्टन दल बहादुर थापा की 80वीं पुण्यतिथि पर संयुक्त नागरिक संगठन ने शामिल हो दी श्रद्धांजलि

प्रेस विज्ञप्ती

आपके सम्मानित मीडिया संस्थान से निवेदन करना है कि कल दिनांक 4 मई दिन रविवार को प्रात: 10 बजे माता वाला बाग अखाड़ा व मन्दिर बचाओ समिति के बेनर तले हरे पेड़ो के कटान के विरोध में एक शान्ति पूर्ण पैदल मार्च शिवाजी धर्मशाला से होते हुए वापस माता वाला बाग के गेट से होते हुए सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वी नाथ मन्दिर पर हनुमान चालीसा करने के साथ सम्पन होगी।

आपसे कर्बद्ध प्राथना है कि इस शान्ति मार्च की कवरेज़ हेतु अपने फोटो ग्राफर को भी भेजने की कृपा करें । धन्यवाद ।

सादर: अखाड़ा व मन्दिर बचाओ संघर्ष समिति , माता वाला बाग़ देहरादून । 9219071236

Leave a Reply

Your email address will not be published.