रायपुर थाने में पिछले 15 दिनों में सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले 258 को बस सेवा से लाए,चालान कर 1,03,500 /- रू0 का जुर्माना वसूला, 87 वाहन एमवी एक्ट में किए सीज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रायपुर थाने में पिछले 15 दिनों में सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाले 258 को बस सेवा से लाए,चालान कर 1,03,500 /- रू0 का जुर्माना वसूला, 87 वाहन एमवी एक्ट में किए सीज

देहरादून

दून पुलिस ने ठान रखा हे कि खुलेआम शराब पीने वाले और हुड़दंगियों को पकड़ना ही है। जुर्माना तो भुगतना ही होगा।

बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिया है।

इस क्रम में विगत 15 दिनों में थाना रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 258 व्यक्तियों को पुलिस की बस सेवा के माध्यम थाने लाया गया । जहाँ सभी व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 1,03,500 /- रू0 का जुर्माना वसूला गया, साथ ही भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों को न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 87 व्यक्तियों के 185 एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत वाहनों को सीज करते हुए सभी 87 वाहन चालकों को किया गया, जिनके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आर0टी0ओ0 कार्यालय को प्रेषित की गई। अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *