एम्स में 24 घंटे में बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव की मौत,16 लोगों सैंपल पॉजिटिव आये – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एम्स में 24 घंटे में बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव की मौत,16 लोगों सैंपल पॉजिटिव आये

देहरादून/ऋषिकेश
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 4 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 16 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 3 लोग स्थानीय हैं। संस्थान की ओर से इस मामले में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि बरला मुजफ्फनगर, यूपी निवासी निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि बीती 21 अगस्त को एम्स ऋषिकेश आया था। जो कि स्वांस रोगी था, उसे पिछले 7 दिनों से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते सोमवार को उक्त व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला पूर्वीनाथ नगर,हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन, डायबिटीज से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, उक्त मरीज को बीते सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति को कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था जहां उक्त मरीज की देरशाम उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा मामला अपर रोड, हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरुष जो कि किडनी रोग से ग्रसित था, जिसे पिछले दो माह से सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत चल रही थी। उक्त व्यक्ति को बीती 21 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था, जहां उसकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां बीते सोमवार देरशाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। भीरवाली हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन व डायबिटीज से ग्रसित था, उसे पिछले चार दिनों से बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी व पिछले दो दिनों से पेट दर्द की शिकायत पर बीती 16 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। जांच में उसकी किडनी में चोट व थ्रोम्बोसिस पाया गया। उक्त व्यक्ति का कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मायाकुंड, ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय पुरुष, हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 20 वर्षीय पुरुष, गंगानगर ऋषिकेश निवासी 24 पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा कुलड़ी मंगलौर, रुड़की हरिद्वार निवासी 39 वर्षीय पुरुष, मंगलौर, हरिद्वार निवासी 40 वर्षीया महिला, मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी 48 वर्षीया महिला, बहजोई, संबल यूपी निवासी 73 वर्षीय पुरुष, सुभाषनगर पनियाला रोड रुड़की, हरिद्वार निवासी 23 वर्षीया महिला, शांतिकुंज, हरिद्वार निवासी 38 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सहारनपुर, यूपी निवासी 59 पुरुष व एक अन्य 66 वर्षीय पुरुष, नवाबगंज किला, सहारनपुर निवासी 58 वर्षीया महिला, गणपति धाम, राजा गार्डन जगजीतपुर, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय पुरुष, दीपगंगा अपार्टमेंट, हरिद्वार निवासी 38 वर्षीय पुरुष, नई टिहरी निवासी 54 वर्षीय पुरुष, शिवालिक नगर, बीएचईएल हरिद्वार निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *