भाजपा ने विधायक चैंपियन को वापस लेकर अपनी हताशा जाहिर की है,अपना जनाधार खो रही है पार्टी,उक्रांद 70 सीट पर लड़ेगी चुनाव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा ने विधायक चैंपियन को वापस लेकर अपनी हताशा जाहिर की है,अपना जनाधार खो रही है पार्टी,उक्रांद 70 सीट पर लड़ेगी चुनाव

उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने दल के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है।भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने बिगड़ैल विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, जिसने उत्तराखंड की अस्मिता को ललकारा है तथा उसके शब्द माफ करने लायक नहीं है को सम्मान पूर्वक वापस लेकर उत्तराखंड और उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है। वह उत्तराखंड का अपराधी बन चुका है । प्रणव चैंपियन जानबूझकर उत्तराखंड एवं उत्तराखंड की जनता को अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा है।इस प्रकार की हरकत के बाद भाजपा द्वारा प्रणव को वापस लेना इस बात का इशारा करती है कि भाजपा आने वाले समय में अपना जनाधार खो बैठी है और वह केवल येन केन प्रकारेण सत्ता को दोबारा पाना चाहती है ।विधायक प्रणव को माफ कर भाजपा ने अपना पतन का रास्ता बना लिया है। उत्तराखंड की जनता उनको किसी कीमत पर माफ नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि उक्रांद 24 अगस्त को उत्तराखंड के लिए काला दिवस मानता है। पवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सभी 70 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और उत्तराखंड क्रांति दल आगामी चुनाव में सबसे बड़ा दल उभर कर सामने आएगा। दल कांग्रेस-भाजपा से सामान दूरी बनाकर चुनाव मैदान में जाएगा ।यदि जनता ने चुनाव में पूर्ण रूप से सहयोग/ समर्थन नहीं किया तो उत्तराखंड क्रांति दल हर हाल में विपक्ष में बैठेगा। लेकिन किसी कीमत पर भाजपा और कांग्रेस को समर्थन नहीं करेगा। भाजपा और कांग्रेस राज्य में हर मोर्चे पर विफल रहे हैं।श्री त्रिवेंद्र पवार ने साफगोई से कहा कि उत्तराखंड की जनता को उक्रांद की गलतियों की सजा भुगतनी पड़ रही है। जिसके लिए हम दोषी हैं।भविष्य में दल पूर्ण गंभीरता के साथ अपने राज्य के आंदोलन के उद्देश्यों के समाधान करने के लिए हर हाल में सत्ता पर काबिज होना चाहता है।जिसके लिए जनता को भी उक्रांद को सहयोग करना होगा। राज्य की विधानसभा में उक्रांद के कम विधायक भेज कर उक्रांद के सड़क पर संघर्ष किए जाने वाले बिंदु जैसे पलायन, राजधानी, रोजगार ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,परिसी मन जैसे अनेकों राज्य हित की नीतियों और ज्वलंत बिंदुओं का समाधान नहीं किया जा सकता। इसलिए उक्रांद राज्य की जनता से अपील करता है कि वह व्यापक स्तर पर परिवर्तन करने के लिए तैयार रहें। उक्रांद प्रत्येक गांव में अंतिम व्यक्ति तक राज्य बचाव के संदेश को पहुंचा रहा है । इसमें सब लोग सहभागिता कर उक्रांद का साथ दें तभी हम उत्तराखंड के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बना सकते है। इस अवसर पर वजीरा जखोली ब्लॉक रुद्रप्रयाग निवासी समाजसेवी दिनेश नेगी का उक्रांद में शामिल होने पर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। पत्रकार वार्ता में त्रिवेंद्र पवार के साथ निवर्तमान केंद्रीय महासचिव जय प्रकाश उपाध्याय और निवर्तमान केंद्रीय प्रवक्ता संजय छेत्री तथा पूर्व महामंत्री जयदीप भट्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.