HNB गढ़वाल केंद्रीय यूनिवर्सिटी और उच्च शिक्षा विभाग के विवाद के चलते छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने पर कांग्रेस ने रखा मौन

देहरादून

पिछले वर्ष की भांति इस बार भी एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि और उच्च शिक्षा विभाग के विवाद के चलते देहरादून के प्रतिष्ठित डीएवी सहित डीबीएस, एमकेपी व एसजीआरआर कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अनिश्चितता की तलवार लटक रही है।

शहीदस्थल पर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेसजनों ने कहा कि सरकार चाहती ही नहीं कि छात्रसंघ चुनाव कराये जायें। सरकार के इस कृत्य के खिलाफ शहीद स्थल पर दो मिनट का मौन रख कर विरोध दर्ज किया गया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गोदावरी थापली, सुरेंद्र अग्रवाल, सुशील राठी, गरिमा दसौनी सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.