देहरादून
भाजपा ने वाल्मीकि जयंती पर उनके विचारों को आत्मसार करते हुए, समाज में समरसता बढ़ाने और जातिवादी एवं दिग्भर्मित करने वाली राजनीति का जवाब देने का संकल्प लिया है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं से महर्षि वाल्मीकि के प्रेरणादायक उद्धरणों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया है।
प्रदेशभर ने आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रमों के क्रम में आज पार्टी मुख्यालय में उन्हें वैचारिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री भट्ट ने कहा, महर्षि वाल्मीकि ने अनेकों प्रेरणादायक उद्धरण मानव जीवन और समाज को दिए हैं। महर्षि वाल्मीकि उन ऋषियों में है जिन्होंने ऐसा महान ग्रंथ रचा, जिसमें प्रस्तुत प्रभु श्रीराम के जीवन वृतांत ने युगों युगों तक सभी पीढ़ियों का पथ प्रदर्शन किया है। उनकी कालजई रचना में प्रभु श्री राम से संबंधित मानवता और व्यक्तिगत जीवन के अनेकों कर्तव्यों को उल्लेख किया गया है।
इस अवसर पर वक्ताओं, पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके दिखाए रास्ते को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, कार्यालय सचिव जगमोहन रावत, दायित्वधारी डॉ.देवेंद्र भसीन, सुभाष बड़थ्वाल, भगवंत मकवाना, प्रदेश मीडिया सह संयोजक राजेंद्र नेगी, विनय गोयल, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, मुकेश कोली, राजकुमार पुरोहित समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।