पुलिस और ANTF टीम ने संयुक्त रूप से 5 लाख की स्मैक की बरामद, एक गिरफ्तार

देहरादून/ऋषिकेश

जनपद टिहरी गढ़वाल की मुनिकीरेती पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुरुवार की रात्रि ढालवाला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि स्कूटी में सवार शुभम पुत्र अशोक थापा निवासी काले की ढाल ऋषिकेश से 17 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बाजार में इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है।

आरोपी को शुक्रवार के रोज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में ढालवाला चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी, एएनटीएफ प्रभारी उप निरीक्षक अनुज सिंह और हेड कांस्टेबल विपुल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.