देहरादून
राज्य सरकार ने उत्तराखंड वन विभाग को नया मुखिया दे दिया है। 1993 बैच के IFS अधिकारी रंजन कुमार मिश्र को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) के पद पर पदोन्नति के साथ तैनाती दे दी गई है।
समीर सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। हालांकि वरिष्ठता में उनसे ऊपर मौजूद 1992 बैच के बीपी गुप्ता इस पद के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन केवल एक माह की शेष सेवा अवधि के कारण सरकार ने मिश्र पर भरोसा जताया है। रंजन कुमार मिश्र वर्तमान में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ के पद पर कार्यरत हैं और 30 जून 2026 तक सेवा में रहेंगे।
उधर उत्तरकाशी में विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क को शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। नेशनल पार्क प्रशासन ने 30 नवंबर को गेट बंद किए और अब पार्क को 1 अप्रैल 2026 को फिर से खोला जाएगा।

