देहरादून
दून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट ने मंगलवार से 48 घंटे उपवास पर रहने का निर्णय लिया है। उनकी भत्ता, वर्षवार भर्ती निकालने और लोको मोटिव में शौचालय बनाने समेत कई मांगे हैं।
देहरादून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट आज से 48 घंटे तक सामूहिक उपवास पर रहेंगे। इस दौरान रनिंग रूम में खाना नहीं पकाया जाएगा। हालांकि ट्रेनों के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि किलोमीटर भत्ता, वर्ष बार भर्ती निकालने और लोको मोटिव में शौचालय बनाने समेत कई मांगों को लेकर पूरे देश के लोको पायलट आज यानि मंगलवार से अगल 48 घंटे तक उपवास पर रहेंगे।
इसमें देहरादून के 70 लोको पायलट शामिल हैं। सभी लोको पायलट उपवास में रहते हुए काम करेंगे। कहा कि लोको पायलट की संख्या कम होने से पर्याप्त रेस्ट नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा रनिंग स्टाफ में अब पुरुषों के अलावा महिलाएं भी कार्य कर रही हैं। ऐसे में लोकोमोटिव में शौचालय न होना काफी समय से परेशानी का सबब बना हुआ है। वे सभी मंगलवार से 48 घंटे को उपवास पर रहेंगे।