दो पक्षों के बीच पाइपलाइन हटाने को लेकर हुए विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, रायवाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को हुए फायर की घटना में एक गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दो पक्षों के बीच पाइपलाइन हटाने को लेकर हुए विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, रायवाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को हुए फायर की घटना में एक गिरफ्तार

देहरादून

देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात को दो पक्षों के बीच पाइप की लाइन हटाने को लेकर विवाद हो गया।

कुछ ही देर में आपस का विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने मौके पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया जिससे ठेकेदार घायल हो गया।

विवाद और गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को लाइसेंसी पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस और तीन कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं।

रायवाला थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायवाला को छिद्दरवाला में एक व्यक्ति द्वारा शहनवाज नाम के एक ठेकेदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की सूचना प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक रायवाला मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल छिद्दरवाला पहुंचे तो मौके से एक व्यक्ति अपनी कार से घटनास्थल से भागने का प्रयास करता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई। उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर बरामद हुई, जिसको चैक करने पर उसमे तीन चले कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

पुलिस को पूछताछ मे पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम अरजिंदर पुत्र स्व. चंदन सिंह निवासी चक जोगीवाला, छिद्दरवाला बताया। घायल व्यक्ति के संबंध में जानकारी करने पर हुआ कि घायल शाहनवाज को उसके परिजन जॉलीग्रांट अस्पताल ले गए है।

घटना के संबंध में घायल व्यक्ति की पत्नी की ओर से थाना रायवाला पर दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपी अरजिंदर द्वारा बताया गया कि शाहनवाज ठेकेदारी का कार्य करता है, जिसके नाली बनाने में प्रयुक्त सीमेंट के बड़े-बड़े पाइप उसके घर के सामने जंगलात की जमीन पर रखा हुआ था, जिसे लेकर उनके द्वारा कई बार आपत्ति व्यक्त की गई थी।

उक्त पाइपों को हटाने को लेकर अरजिन्दर तथा शाहनवाज के बीच विवाद हो गया था। शुक्रवार की रात्रि में अरजिंदर जेसीबी मशीन से उक्त पाइपों को नुकसान पहुंचा रहा था। मौके पर पहुंचे शाहनवाज द्वारा आपत्ति करने पर अरजिंदर द्वारा अपने लाइसेंस से पिस्तौल से उस पर फायर करते हुए जानलेवा हमला किया गया।

पुलिस टीम में निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, कुशाल सिंह रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.