धराली आपदा पर कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 4 दिसंबर को करेगा धराली का दौरा.. पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

धराली आपदा पर कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 4 दिसंबर को करेगा धराली का दौरा.. पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल

देहरादून

उत्तराखंड सरकार में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे दायित्वधारी कर्नल अजय कोठियाल के हालिया खुलासों ने धराली आपदा को लेकर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कर्नल कोठियाल के बयान ने स्पष्ट किया है कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े अधूरे और भ्रामक हैं तथा धराली में राहत और पुनर्वास कार्यों में भारी लापरवाही बरती गई है।

इस संदर्भ में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने यह निर्णय लिया है कि उत्तराखंड कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में वह स्वयं शामिल रहेंगे जो आगामी 4 दिसंबर, गुरुवार को उत्तरकाशी के धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेगा।

प्रतिनिधिमंडल स्थानीय पीड़ित परिवारों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेगा और प्रशासनिक स्तर पर हो रही अनदेखी का प्रत्यक्ष आंकलन करेगा। धराली से लौटकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उस रिपोर्ट को इस उम्मीद के साथ महामहिम राज्यपाल को सौंपा जाएगा की राज्यपाल महोदय और केंद्र सरकार उत्तराखंड की सरकार पर दबाव बनाएं ताकि स्थानीय लोगों की अपेक्षा अनुरूप आपदा ग्रस्त क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएं, पुनर्निर्माण और पुनर्वास के कार्य बिना विलंब के हो जाना चाहिए।

गोदियाल ने कहा कि जब आपदा आई थी तो तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में गया था और अब कर्नल कोठियाल के खुलासे के बाद पुनः उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उस क्षेत्र में जाएगा और आकलन करेगा कि पिछले 4 महीने में सरकार और शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावों की सच्चाई क्या है। गोदियाल ने यह भी कहा कि 2013 की दैवीय आपदा के बाद कांग्रेस हाई कमान ने इसी बात पर प्रदेश के कांग्रेस के मुख्यमंत्री को अपदस्थ कर दिया था क्योंकि उन्होंने आपदा कार्यों में रुचि नहीं दिखाई और ईमानदारी से काम नहीं किया। लेकिन वर्तमान की केंद्र सरकार आपदाओं और आपदाग्रस्त क्षेत्रों के प्रति गंभीर और संवेदनशील नहीं दिखाई पड़ती है।

गोदियाल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ही धराली की स्थिति पर सरकार की पोल खोल रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि सरकार ने जनता से जानकारी छुपाई है। धराली के लोग आज भी राहत और न्याय की प्रतीक्षा में हैं, लेकिन सरकार आंकड़ों और बैठकों में उलझी है। कांग्रेस इस मानवीय त्रासदी को राजनीति का विषय नहीं, बल्कि संवेदना और जिम्मेदारी का विषय मानती है।

उनके अनुसार, कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि धराली के पीड़ितों की आवाज सरकार तक पहुंचे और उचित मुआवजा, पुनर्वास एवं खोज अभियान तुरंत शुरू हों।

गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधित्व मंडल का यह धराली दौरा औपचारिकता मात्र नहीं है—

यह सच को सामने लाने, पीड़ितों को न्याय दिलाने और सरकार की नाकामी को उजागर करने का संकल्प है जो आपदा प्रभावित क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को प्रदेश के सामने लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *