विश्व एड्स दिवस पर वृहद राज्य स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन, कर्नल आलोक और डॉ.अमित शुक्ला ने किया संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विश्व एड्स दिवस पर वृहद राज्य स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन, कर्नल आलोक और डॉ.अमित शुक्ला ने किया संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ

देहरादून

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर गांधी पार्क, देहरादून से वृहद राज्य स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ कर्नल आलोक गुप्ता, एसएचओ तथा डॉ. अमित शुक्ला,अपर परियोजना निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली गांधी पार्क से आरम्भ होकर गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, बुद्धा चौक, परेड ग्राउण्ड से होते हुए गांधी पार्क में सम्पन्न हुई।

रैली के सम्पन्न होने के अवसर पर अपर परियोजना निदेशक, डॉ.अमित शुक्ला द्वारा बताया गया उत्तराखंड राज्य एड्स नियन्त्रण सीमित

द्वारा एचआईवी एड्स की जागरूकता तथा एचआईवी एड्स से संबन्धित

प्रदेश भर मे दी जारी सुविधाओं के बारे मे विस्तृत रूप से बताया।

इसके पश्चात् कर्नल आलोक गुप्ता द्वारा बताया गया कि एचआईवी किन कारणों से होता है और हम उसे कैसे बच सकते हैं,अगर कोई व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव हो जाता है तो वह किस प्रकार से एक अच्छी जिंदगी जी सकता है और सरकार द्वारा किस प्रकार से निशुल्क सभी एचआईवी पॉजिटिव लोगों की सहायता दवा समेत अन्य रूप में की जा रही है। कर्नल, आलोक द्वारा बताया गया कि एड्स का ज्ञान ही बचाए जान होता है इसलिए एचआईवी से दूर रहने के लिए समाज मे हम सबको साथ मिलकर के इस

बीमारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करना चाहिए।

रैली के दौरान जनपद देहरादून के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं जैसे भारत स्काउट एण्ड गाईड, नर्सिंग स्कूल एण्ड कॉलेज एनएसएस द्वारा जागरूकता रैली मे प्रतिभाग किया गया।

इस रैली मे विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त जनपद में कार्यरत विभिन्न टी0आई0 संस्थाओ, बालाजी सेवा संस्था, पी0जी0के0एस, एग्नस कुंज सोसाइटी, रूद्रा हिमालय जन-जागृति समिति के प्रतिनिधि एवं उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियत्रण समिति, देहरादुन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों

द्वारा प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.