उत्तराखण्ड सचिवालय में अवैध रूप से प्रवेश करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,अभियुक्त हरिद्वार के रुड़की का निवासी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड सचिवालय में अवैध रूप से प्रवेश करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,अभियुक्त हरिद्वार के रुड़की का निवासी

देहरादून

 

उत्तराखण्ड सचिवालय में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जानकारी के अनुसार दीपक बिष्ट s/o राजेन्द्र सिह बिष्ट मुख्य रक्षक सशस्त्र सुरक्षा दल उत्तराखण्ड शासन ने चौकी धारा थाना कोतवाली नगर पर आकर एक तहरीर देकर अवगत कराया कि आज मेरी ड्यूटी सांय की शिफ्ट में सचिवालय परिसर के गेट न0-07 पर थी। डयूटी के दौरान एक व्यक्ति सचिवालय में प्रवेश हेतु आया तथा खुद को सचिवालय का कर्मचारी बताते हुए सचिवालय का ID कार्ड दिखाया ID कार्ड संदिग्ध लगने पर पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा इस ID को फर्जी तरीके से बनाया गया है। राशिद अली नाम के इस संदिग्ध व्यक्ति ने अपना घर गुलाब नगर रामपुर चुंगी थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार होना बताया।

इस व्यक्ति की कार पर उत्तराखण्ड शासन का बोर्ड भी लगा पाया गया। इसके पास कुछ कागजात भी मिले है। तहरीर दिये जाने के बाद तत्काल मुकद्दमा पंजीकृत कर दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा सचिवालय कर्मी की आईडी बनाने के कारणों की व मिले दस्तावेजों की विस्तृत व निष्पक्ष विवेचना हेतु एसआईटी का गठन कर विवेचना प्रारंभ कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *