देहरादून
ऑपरेशन सत्य में 4.7 Kg अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में 1 से 31अक्तूबर तक जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”ऑपरेशन सत्य”* को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है।
इसी क्रम में व.उ.नि. कुलदीप पंत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रमेश कुमार को 4.7 किलो अवैध गांजे के साथ जावेद के क्रेशर की बाई बाउंड्री वॉल की तरफ थाना क्षेत्रांतर्गत सहसपुर से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त से 4.700 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है।