जल लेने उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों से भरा ट्रक हर्षिल में पलटा,4 गम्भीर घायलों को किया जिला अस्पताल रैफर

उत्तरकाशी/देहरादून

 

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा उत्तराखंड में जोरो पर चल रही है। ऐसे में पहाड़ हो या मैदान कहीं न कहीं कुछ न कुछ दुर्घटना होनी भी लाजमी है। जरा सी असावधानी किसी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है ।

 

भारत भर के दूरस्थ राज्यों के कांवड़िये हरिद्वार, ऋषिकेश ही नहीं सीमांत उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री तक भी जल भरने पहुंच रहे हैं। शनिवार को उत्तरकाशी में गंगा जल लेने जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गया। ट्रक पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि जिस जगह ट्रक पलटा वहां पर रोड काफी चौड़ी है और आस-पास एसी कोई खाई नहीं थी। वरना हादसा बड़ा हो सकता था।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्षिल के जांगला पुल के पास कांवड़ियों से भरा एक ट्रक पलट गया। गंगोत्री जा रहे ट्रक में 15 कांवड़िये सवार बताए जा रहे हैं। इनमें चार कांवड़ियों को चोटें आई हैं। सूचना के बाद उन्हें पुलिस ने सेना अस्पताल हर्षिल में भर्ती किया।

 

निकटवर्ती थाना हर्षिल से पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को सेना अस्पताल हर्षिल में भर्ती किया यहां फर्स्ट एड के बाद सभी को जिला अस्पताल उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया।

 

घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने बताया कि ट्रक में लगभग 15 कांवड़िये जल भरने के लिए गंगोत्री की तरफ जा रहे थे। करीब 11 बजे कांवड़ियों का ट्रक जांगला पुल के पास सड़क पर ही पलटा, गनीमत यह रही कि वाहन सड़क से बाहर नहीं गिरा ट्रक में सवार 15 कांवड़ियों में से चार को गंभीर चोटें आई जिनको उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.